Media

पुरूष परिवार परामर्श केन्द्र का शुभारंभ

श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान गोवर्धन विलास एवं परिवार सेवा संस्थान फतहपुरा के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार किसी पत्नी से पीड़ित प्रताड़ित पति के आवश्यक सलाह के लिये परूष परिवार परामर्श केन्द्र, सूरजपोल गार्डन रोड़ (पीड़ित पति संगठन) का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी त्रिभुवन सिंह चौहान ने किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी बालकिशन सुहालका ने कहा कि पहली बार पुरूष परिवार परामर्श केन्द्र का शुभारंभ वक्त की आवाज है।

संस्थापक संचालक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि यह केन्द्र पीड़ित प्रताड़ित पति को निशुल्क सेवा सहायता परामर्श उपलब्ध करवाते हुए उनकी मदद के लिए समाज पुलिस अदालत के समक्ष उपस्थित रहकर पीड़ित पति को न्याय दिलवायेगा।

Back