Media

पुरुष परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान द्वारा

पत्नी से प्रताड़ित पतियों के लिए सूरजपोल गार्डन रोड पर सोमवार को पुरुष परिवार परामर्श केंद्र शुरू हुआ है। मेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान एवं परिवार सेवा संस्थान फतहपुरा के साझे में केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी त्रिभुवन सिंह चौहान ने किया।

इस मौके पर चौहान ने कहा कि कुछ पत्नियां महिला कानून का दुरुपयोग करती है। इससे निजात दिलाने व पति को न्याय दिलाने के लिए यह केंद्र कारगर साबित होगा। समाजसेवी बालकिशन सुहालका ने कहा कि दुखी और प्रताड़ित पति व उसके परिवार को राहत व सुकून मिलेगा। संस्थापक संचालक कुंवर विजयसिह कच्छवाहा ने बताया कि केंद्र पर पीड़ित पति को निशुल्क सेवा सहायता व परामर्श दिया जाएगा।

Back